Somnath Kushwaha

Posted on February 1st, 2023
biography
Somnath Kushwaha | सोमनाथ कुशवाहा कौन है | Biography In Hindi | Dj Somnath

सोमनाथ कुशवाहा एक Website Developer हैं। कुछ लोग इन्हे Dj Somnath के नाम से भी जानते है क्योकि इनको पहले गानों का रीमिक्स करना बहुत पसंद था। इन्होने वेबसाइट बनाना 10th की पढाई के बाद से ही शुरू कर दी थी और 1-2 साल के अंदर ही ये 100 से ज्यादा वेबसाइट पर काम कर चुके थे।

वैसे ये मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के छोटे से गांव से है लेकिन इनका जन्म मध्यप्रदेश के सतना जिले के रहिकवारा गांव में नाना नानी जी के यहाँ 1st july 2000 को हुआ है। और इनका बचपन भी नाना नानी जी के यहाँ ही गुजरा है।

ये बहुत ही गरीब परिवार से थे जिसके कारण इनके पिता जी घर से बाहर रहकर मेहनत मजदूरी कर के घर का खर्चा चलते थे। और सोमनाथ अपने नानी नाना जी के यहाँ ही रहते थे।

सोमनाथ अपनी 10th की पढाई के साथ साथ ही mobile और internet की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगे थे, और internet पर नयी नयी चीज़े खोजते रहते थे तब इनको पता चला की यह सब जानकारी कोई न कोई तो डालता ही होगा google में, तब इनको website के बारे में पता चला। इनको remix songs सुनने का बहुत शौक था जिससे इन्होने फेसबुक पर कुछ dj remixers को दोस्त बनाया और उनसे बात चित शुरू की तब उनको पता चला की गाना कैसे रीमिक्स करते है और इंटरनेट में वेबसाइट के द्वारा कैसे publish करते है।

उन दिनों wapka नाम की एक वेबसाइट थी जहा पर लोग अपनी खुद की website बना सकते थे, wapka के बारे में यदि न पता हो तो बता दे यह एक ऐसा वेबसाइट था जहा पर लोग अपनी खुद ही वेबसाइट फ्री में बना सकते थे वो भी ज्यादा coding भी नहीं करनी पड़ती थी थोड़ा बहुत css / html आना चाहिए था बस और उस वेबसाइट को अपने domain name से भी connect कर सकते थे अगर किसी के पास डोमेन नाम नहीं होता था तो wapka अपना खुद का एक sub-domain देता था जिससे उस link से वेबसाइट open होती थी।

तो somnath ने wapka पर अपनी पहली वेबसाइट music downloading की बनाई और वेबसाइट पर दुसरो के गाने upload करके facebook पर शेयर करने लगे जिससे उनकी वेबसाइट में taffic आना शुरू हो गया। तभी लोग इनको ज्यादा जानने लगे थे और फिर इनको वेबसाइट बनवाने की demand भी आने लगी थी। इनकी म्यूजिक की वेबसाइट होने के कारण सब लोग इनसे म्यूजिक की ही वेबसाइट बनवाते थे। और वेबसाइट बनवाने के साथ साथ remixer लोग इनको गाना रीमिक्स करना भी बताते थे। तब इनको थोड़ा बहुत कमाई होती थी।

कुछ समय बाद इनको पता चला की downloading वेबसाइट के अलावा भी blog की वेबसाइट या किसी भी तरह की वेबसाइट बनाया जा सकता है और उन वेबसाइट पर google adsense लगाकर पैसे कमाया जा सकता है। तब सोमनाथ ने अलग अलग category की वेबसाइट बनाना शुरू किये। तब तक थोड़ा बहुत earning हो जा रही थी वेबसाइट से।

ये सब चल ही रहा था की wapka की वेबसाइट बंद हो गयी। तब सोमनाथ को कुछ समझ नहीं आ रहा था की आगे क्या किया जाये उस समय इनकी 12th की पढाई चल रही थी जिससे इनका पढाई से पूरा ध्यान हट गया और डेली youtube और google से programming languages जैसे php, html, css और javascript सिखने लगे क्योकि इनकी पारिवारिक स्तिथि इतनी अच्छी नहीं थी की ये अपनी आईटी की पढाई किसी अच्छी collage से कर सके और ये सब की digree लेकर सिख सके। उसके बाद इन्होने खुद की होस्टिंग लेकर अपनी website बनाना शुरू किये। फिर आगे मेहनत करते रहने के बाद आज सोमनाथ को website से releted सारी जानकारी है और बहुत सारी programming languages में expert बन चुके है। और आज 2023 में सोमनाथ की वेबसाइट बनाते हुए लगभग 6-7 साल हो गए जिससे इनको google के algorithm और seo के बारे में ज्यादा अनुभव है, जो की इनकी सफलता का राज़ है।

निजी जानकारी (Personal Information) - bio/wiki

असल नाम (Real Name) सोमनाथ कुशवाहा
निक नेम (Nick Name) सोमनाथ
पेशा (Profession) Web developer
जन्म दिनांक (Date of Birth) 01 july 2000
उम्र (2023 तक) 23 वर्ष
नागरिकता (Nationality) भारतीय
गृह नगर ( Home Town) पन्ना, मध्यप्रदेश, भारत
मौजूदा शहर (Current City) पन्ना, मध्यप्रदेश, भारत
स्कूल (School) ज्ञात नहीं
कॉलेज (College) ज्ञात नहीं
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)  स्नातक
धर्म (Religion) हिन्दू
पता (Address) पन्ना, मध्यप्रदेश, भारत
रूचि ( Hobbies) घूमना
ऊँचाई (Height) 6 fit
वजन (Weight) 75 किग्रा
आँखों का रंग ( Eye Colour)  काला
बालों का रंग (Hair Colour)  काला
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girl Friends) नहीं
विवाद (Controversies) नहीं
Salary (approx) $500 montly
Net Worth ज्ञात नहीं
Notice
Website is under maintenance! May be fully complate in last January 2023 as long as the essential functions of the website will work.